वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में पिछले तीन मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए काफी खराब रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तानी टीम ने पिछले तीनों मैच हारे हैं। टीम को पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब पाकिस्तान को अपने अगले मुकाबले में मजबूत दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि टॉस के समय स्पाइडरकैम का इस्तेमाल होना चाहिए।
पीटीवी स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज मोहम्मद हफीज ने आईसीसी को खास सलाह देते हुए कहा कि, 'मैं 2012 में वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम का कप्तान था। उस समय मैंने टूर्नामेंट के डायरेक्टर को एक गुजारिश की थी और सलाह दी थी कि जब टॉस होता है और सिक्का नीचे गिरता है उस वक्त स्पाइडरकैम का इस्तेमाल होना चाहिए। स्पाइडरकैम को सिक्के के पास जाकर दिखाना चाहिए ताकि सब कुछ साफ हो।'
पूर्व कप्तान ने आगे बताया कि, 'आम तौर पर आप जब सिक्के को उछालते हैं तो वह 5-6 मीटर दूर जाकर गिरता है। दोनों कप्तान सिक्के के पास नहीं जाते हैं। मैं यहां किसी पर शक नहीं कर रहा हूं। पर सिक्के में जो भी आए वह अगर दिखाया जाए तो फैंस के लिए पूरी दुनिया के लिए सबकुछ साफ हो सकेगा। मैच रेफरी वहां जाकर जो बताए उससे यह बेहतर होगा। स्पाइडर कैम आए और आकर दिखा दे कि हेड है या टेल इससे सबकुछ साफ रहेगा।’
मोहम्मद हफीज ने भले ही जो भी सलाह दी हो पर जीत का सिक्का पिछले कुछ मैचों में पाकिस्तान के ओर नहीं उछला है। ऐसे में पाकिस्तान टीम को अगर अब वर्ल्ड कप में वापसी करनी और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखना है तो उन्हें अपने आने वाले सभी चारों मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान टीम ऐसा कर पाती है या नहीं।