न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने बुधवार को चेन्नई में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 16वें मैच में 149 रन से मात देकर इतिहास रच दिया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड की यह वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत रही और वो प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर नंबर-1 बन गई है। कीवी टीम ने भारत को शीर्ष स्थान से खिसकाया। वहीं, अफगानिस्तान की यह चार मैचों में तीसरी हार रही और वो 9वें स्थान पर काबिज है।
न्यूजीलैंड के लिए अफगानिस्तान पर जीत बेहद खास रही। कीवी टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 1975 में बर्मिंघम में दर्ज की थी, जब उसने ईस्ट अफ्रीका को 181 रन से मात दी थी। अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को 149 रन की जीत ने दूसरा स्थान हासिल किया।
न्यूजीलैंड ने 2007 वनडे वर्ल्ड कप में ग्रोस आइलेट में केन्या को 148 रन के अंतर से मात दी थी, जो कि वर्ल्ड कप इतिहास में रन के लिहाज से उसकी तीसरी सबसे बड़ी जीत रही। वहीं 2015 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 143 रन से रौंदा था। यह न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी जीत बनी।
याद दिला दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को विल यंग (54), कप्तान टॉम लैथम (68) और ग्लेन फिलिप्स (71) के अर्धशतकों ने 288 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फिर मिचेल सैंटनर और लोकी फर्ग्यूसन ने अफगानी बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया व विशाल अंतर से मैच जीता।
न्यूजीलैंड को अपना अगला मुकाबला रविवार को भारत के खिलाफ खेलना है। वहीं अफगानिस्तान की टीम सोमवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी।