न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) लगातार 4 जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) से इस वर्ल्ड कप (CWC 2023) का अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। कार्यवाही कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) की अगुवाई में कीवी टीम को टूर्नामेंट की पहली हार नसीब हुई है। धर्मशाला के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट खोये और लक्ष्य को 2 ओवर पहले हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की गलतियों से कप्तान टॉम लैथम ने मैच के बाद पर्दा उठाया है और विराट कोहली की जबरदस्त पारी को लेकर अपनी बात रखी है।
प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये कप्तान लैथम ने कहा कि, 'बल्लेबाजी में हम आखिरी के 10 ओवरों में ज्यादा रन नहीं बना पाए। टीम इंडिया ने अंत में बेहतरीन गेंदबाजी की और हम कुछ रन बनाने से रह गए। गेंदबाजी में हम लगातार विकेट नहीं ले पाए लेकिन हम पहली पारी में 30 से 40 रन दूर रह गए। डेरिल और रचिन ने अच्छा प्लेटफार्म सेट करके दिया था इन दोनों बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।'
टॉम लैथम ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की 95 रनों की तारीफ करते हुए आगे कहा कि, 'कोहली ने एक बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने मैदान पर रनों की गति बनाये रखी और उनके इर्दगिर्द बाकी बल्लेबाज खेलते रहे। यदि तुलना पर बात करें तो विराट ने कई मौकों पर चौका मारा है। अभी हमारी टीम को 1 हफ्ते का ब्रेक मिलेगा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे।'
कीवी टीम के लिए आज डेरिल मिचेल ने शानदार शतक (130 रन) जमाया तो रचिन रविन्द्र ने भी बेहतरीन 75 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अंतिम के 10 ओवरों में न्यूजीलैंड टीम केवल 54 रन बना पाई और 6 विकेट गंवाकर पूरी टीम 50 ओवरों में ऑल आउट हो गई।