पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद लगातार चार मैचों में हार का सामना किया है, और हार का यह सिलसिला भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच के साथ शुरू हुआ था।
भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के कुछ लोगों और उनके फैन्स का कहना था कि अहमदाबाद में लाखों की संख्या में मौजूद भारतीय समर्थकों की वजह से पाकिस्तानी टीम हतोत्साहित हो गई, और मैच हार गई। हार की हताशा का सिलसिला भारत के खिलाफ शुरू हुआ, और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आकर भी नहीं रुका है।
लाखों समर्थकों के सामने खेलने का अनुभव बेहतरीन था
पाकिस्तान का अगला मैच मंगलवार, 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच से पहले हुए प्रेस वार्ता में पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न से पूछा गया कि क्या भारत से मिली हार से उनकी टीम हतोत्साहित हो गई है। इस सवाल के जवाब में ग्रांट ब्रैडबर्न ने कहा कि,
"इसका जवाब है बिल्कुल नहीं। अहमदाबाद का वह मैच हमारे सभी खिलाड़ियों के लिए एक शानदार अनुभव था, क्योंकि वो पहले कभी ऐसा वेन्यू पर नहीं खेले थे। उनके लिए 1,30,000 समर्थकों के सामने खेलने का अनुभव असाधारण और बहुत अच्छा था।"
पाकिस्तान के कोच ने भारत में पहली बार खेलने आए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा कि,
"हमें (यहां की परिस्थितियों में ढलने में) उम्मीद से थोड़ा ज्यादा वक्त लग रहा है, लेकिन हम वैसी ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं, जो यहां की परिस्थितियों के हिसाब से ठीक हो। इसलिए, यह टू्र्नामेंट हमारे लिए विदेशी स्थितियों में ही हो रहा है, क्योंकि हमारा कोई भी खिलाड़ी पहले कभी यहां नहीं खेला है। हमारे लिए इस वेन्यू (ईडन गार्डन्स) के साथ-साथ सभी वेन्यू नए हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि,
"इस टूर्नामेंट में दस बेहतरीन टीमें हैं, हमारे पास उनमें से किसी भी टीम को हराने की कोई दैवीय शक्ति नहीं है। हम बांग्लादेश का काफी सम्मान करते हैं। उनकी टीम में बहुत सारे शानदार खिलाड़ी हैं। हम अपनी कमजोरियों पर भी ध्यान दे रहे हैं, और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि, हम सभी एक साथ मिलकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।"