पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) काफी खराब बीत रहा है। टीम को पिछले लगातार तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले की बात करें तो सोमवार को पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी काफी खराब रही और टीम 282 रनों के बड़े लक्ष्य को भी बचा नहीं पाई। वहीं अफगानिस्तान से मिली शिकस्त पर पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह माना कि टीम के स्पिनर अबतक इस वर्ल्ड कप में असरदार साबित नहीं हुए हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार होने के बाद इफ्तिखार अहमद ने पत्रकारों से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, 'हमारी टीम में फिंगर स्पिनर मौजूद हैं। जिसमें मैं और मोहम्मद नवाज भी शामिल हैं। हां हमारे स्पिनरों की भूमिका वर्ल्ड कप में उतनी प्रभावी नहीं रही है। पर हम इसमें सुधार करने की कोशिश करते रहेंगे। हम बस यही कर सकते हैं।’
इफ्तिखार अहमद ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर कहा कि, 'सच कहूं तो चेन्नई का विकेट 300 रनों के अधिका का था। लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने हमें काफी परेशान किया। एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हमें सुधार करने की जरूरत है। मैं यह भी मानता हूं कि हमने फील्डिंग के दौरान काफी गलतियां की। इसमें सुधार करने की जरूरत है। हमारे पास फिलहाल यही एक विकल्प भी है। अगर आप एक विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ खेल रहे हैं तो आपको हर जगह उस स्तर का प्रदर्शन भी करना होगा तभी आप टूर्नामेंट में खुद को जीवित रख पाएंगे।’
अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी काफी खराब रही थी। टीम ने काफी मिस फील्ड किया था जिसका फायदा अफगानिस्तानी बल्लेबाजों को खूब मिला। पाकिस्तान टीम के लिए अब आने वाले मुकाबले काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं। ऐसे में टीम को अपने प्रदर्शन में जल्द से जल्द सुधार करना होगा।