पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में साधारण प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से उनका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है। इसके पीछे पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और कप्तानी जिम्मेदार है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने इसके पीछे कुछ और ही वजह बता रहे हैं।
इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत से मिली करारी हार के बाद मिकी आर्थर ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप मैच आईसीसी का इवेंट नहीं बल्कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित कोई इवेंट लग रहा था। हालांकि, हम इसे हार का बहाना नहीं बनाएंगे। वहीं अब उन्होंने भारत के माहौल को लेकर प्रतिक्रिया दी है और इसकी तुलना कोरोना काल से की।
भारी सुरक्षा से परेशान पाकिस्तान टीम
अब पाकिस्तान टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने आठवें वर्ल्ड कप मैच में भिड़ना है। यह मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच होने वाला है। अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच में हार गई तो सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट जाएगा, वहीं जीत से उसकी उम्मीदें बरकरार रहेंगी।
इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने कहा,
"पाकिस्तान काफी क्रिकेट खेलता है, इसलिए इन लोगों के लिए इतनी यात्रा करना कोई नई चीज़ नहीं है। हालांकि, सबसे मुश्किल बात यह है कि हम काफी बड़ी सुरक्षा में रहते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे ये काफी मुश्किल लग रहा है। यह लगभग कोरोना काल वाले समय जैसा ही अनुभव है, जहां आप अपने फ्लोर और टीम रूम में लगभग अकेले थे। इतना अकेले कि हर किसी का नाश्ता उनके अकेले कमरे में होता है, तो ऐसे माहौल में रहना काफी कठिन रहा है।"
उन्होंने आगे कहा,
"हमारे खिलाड़ियों को यात्रा करने की आदत है, लेकिन वो जब रास्ते में होते हैं, तो वह अपने मन से अलग-अलग जगहों पर जाने और खाना-पीना खाने के लिए आज़ाद होते हैं, और अपनी मर्जी से बाहर निकलते हैं, जो हम यहां नहीं कर पा रहे हैं। यह काफी कठिन रहा है। यह दम घुटने जैसा अनुभव रहा है।"