पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के अपने तीसरे मुकाबले में भारत के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम का काफी आलोचनाएं भी हो रही हैं। वहीं पाकिस्तान टीम को अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। इस मुकाबले से पहले टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रिजवान ने कहा कि, 'आप वर्ल्ड कप में किसी भी टीम को कम नहीं आंक सकते हैं। आप नीदरलैंड्स को देख ले, अफगानिस्तान को देख ले। वह भी यहां कुछ हासिल करके आए हैं। वर्ल्ड कप में हमारे लिए हर मैच काफी महत्वपूर्ण है और हम इसे एक चुनौती के रूप में देखते हैं। हारना-जीतना तो लगा रहता है। ठीक है हम इंडिया से हारे हुए हैं पर इससे पहले हम जीते हुए भी हैं। आगे हमारा जिन भी टीमों के साथ मुकाबला है वहां हमारा स्किल के साथ अवेयरनेस का मुकाबला होगा।'
रिजवान ने आगे कहा कि, 'अगर इन चीजों को आप हमारी टीम में देखें तो स्किल्स में हमारी टीम अच्छी है। ऐसा नहीं है कि कोई कह सकता हैं कि हम पूरी दुनिया से पीछे हैं। हां पर अवेयरनेस को थोड़ा देखना होगा खासतौर पर फील्डिंग को लेकर।'
स्पिन गेंदबाजी को लेकर रिजावान ने कहा कि, 'हमारे पास दुनिया की बेस्ट गेंदबाजी है। हां स्पिन गेंदबाज आउट नहीं कर पा रहे हैं पर शादाब खान और मोहम्मद नवाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वह कभी भी मैच को पलट कर हमें दे सकते हैं। पाकिस्तान के फैंस ने हमेशा हमें सपोर्ट किया है। हमने जो भी रिजल्ट दिया हो फैंस से हमेशा सपोर्ट मिला है। हमें फैंस के प्यार, दुआओं के बारे में पता है हम वही कर रहे हैं। हम फैंस के प्यार को अपने साथ लेकर चलते हैं।'