वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की पूरी हेकड़ी गुल करते हुए उन्हें 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम भारत के सामने काफी कमजोर नजर आई टीम हर डिपार्टमेंट में भारत से पिछड़ी हुई दिखी। वहीं इस हार के बाद से पाकिस्तान काफी बौखलाया हुआ है। आलम यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मैच को लेकर एक शिकायत आईसीसी से की है।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जाका अशरफ भी यह महामुकाबला देखने भारत पहुंचे थे। वहीं यह मैच देख अब वह पाकिस्तान लौट चुके हैं। पाकिस्तान लौटते ही पीसीबी ने आईसीसी से भारत की शिकायत करते हुए कहा कि, 'पाकिस्तान टीम के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों द्वारा ठीक व्यवहार नहीं किया गया। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी पत्रकारों के वीजा में देरी और पाकिस्तान के प्रशंसकों के वीजा नीति को लेकर भी आईसीसी के सामने औपचारिक रूप से विरोध दर्ज कराया है।'
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आए भारतीय समर्थकों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को काफी ट्रोल किया था। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ट्रोल करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत करने का कदम पीसीबी चीफ जाका अशरफ के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उठाया है।
भारतीय टीम से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम के कोच मिकी आर्थर ने भी भारतीय दर्शकों के बर्ताव और टीम पर उसके प्रभाव को लेकर बात की थी। आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप में अब अपना अगला मुकाबला पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।