CWC 2023: 'हमारे पास एक उल्टे पैर वाला इनस्विंगर है', राहुल द्रविड़ ने बताया कि टीम में कौन करेगा हार्दिक पांड्या की कमी पूरी

India & England Net Sessions - ICC Men
राहुल द्रविड ने विराट कोहली की गेंदबाजी पर की अहम बात

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अभी तक अपने सभी 7 मैचों में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब भारत का मुकाबला इस टू्र्नामेंट की दूसरी सबसे मजबूत टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) से होने वाला, और उसके बाद टीम नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

रॉबिन-राउंड के इन दो मैचों के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच खेलेगी। इन बड़े मैचों से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं, और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया। ऐसे में कोच और कप्तान के सामने छठें गेंदबाज की एक बड़ी समस्या सामने आ गई है।

हार्दिक की कमी कौन करेगी पूरी?

भारत ने हार्दिक के बिना पिछले तीन मैचों में तो शानदार जीत हासिल की है, क्योंकि मोहम्मद शमी ने टीम में आकर तहलका मचा दिया है। शमी ने सिर्फ 3 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, लेकिन आने वाले मैचों में अगर टीम को छठें गेंदबाज की जरूरत पड़ेगी, तो क्या होगा। इस सवाल का जवाब देते हुए टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि,

"हां, हमारे पास एक पक्के छठें गेंदबाज का विकल्प नहीं है, लेकिन हमारे पास एक उल्टे पैर वाला इनस्विंगर है, जिन्हें हम कुछ ओवर्स दे सकते हैं। वह पिछले मैच में भी गेंदबाजी करने वाले थे, और दर्शक भी उनपर ऐसा करने के लिए दबाव डाल रहे थे। टीम और खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया वाकई में अच्छी रही है।"

दरअसर, द्रविड़ विराट कोहली की बात कर रहे थे, जिन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट सिर्फ तीन गेंद फेंकी है, लेकिन नेट्स में वह गेंदबाजी का काफी अभ्यास कर रहे हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने पर वह छठें गेंदबाज की कमी पूरी कर सकते हैं। राहुल द्रविड़ ने फिर विराट कोहली के 49वें शतक वाली बात पर कहा कि,

"विराट इस मामले में निश्चिंत हैं, और वह टीम इंडिया के लिए जो कर रहे, उसे आगे भी करने के लिए काफी उत्सुक हैं। मैंने विराट में कोई बदलाव नहीं देखा है और वह अपने 49वें या 50वें (शतक) या जन्मदिन के लिए बिल्कुल भी चिंतिंत नहीं हैं।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now