रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तानी फैन को दिया मजेदार जवाब, शाहिद अफरीदी के जबरदस्त छक्कों से जुड़ा है मामला

Photo Courtesy: AFP
Photo Courtesy: AFP

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का एक प्रशंसक चिढ़ाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अश्विन ने उन्हें बड़ा सराहनीय जवाब दिया। दरअसल, पाकिस्तान टीम के इस प्रशंसक ने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के उन छक्कों की चर्चा की, जो अफरीदी ने एशिया कप 2014 के एक मैच के दौरान अश्विन की गेंदों पर लगाये थे।

दरअसल, एशिया कप 2014 में बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एक यादगार मैच खेला गया था। भारत अपने कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराने की कगार पर था, लेकिन तभी मैच में एक रोमांचक मोड़ आया। शाहिद अफरीदी ने रविचंद्रन अश्विन की गेंदों पर दो जबरदस्त छक्के लगाए, जिससे पाकिस्तान को जीत मिल गई, और भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

अश्विन ने पाकिस्तानी फैन को दिया बढ़िया जवाब

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल होने के बाद अश्विन ने दिनेश कार्तिक को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू की चर्चा करते हुए अश्विन ने कार्तिक के एक ट्वीट का जवाब दिया था, और उसी पोस्ट में पाकिस्तान के फैन ने अश्विन की चुटकी लेते हुए लिखा कि,

"शाहिद अफरीदी के वो दो छक्के अभी भी याद हैं।"

अश्विन ने भी पाकिस्तानी फैन को बड़ा अच्छा जवाब दिया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट का फैन, अश्विन का भी फैन बन गया। अश्विन ने लिखा कि,

"वो वाकई में अच्छे शॉट थे, यार। मैं वाकई में गेंद को एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में उनकी प्रशंसा करता हूं।"

अश्विन के इस जवाब को देखकर उनकी चुटकी लेने वाला फैन भी उनका फैन बन गया, और कहा कि वह असल में एक अच्छे गेंदबाज हैं। आपको बता दें कि अश्विन ने करीब 18 महीनों के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में वापसी की थी। अब उन्हें अक्षर पटेल की जगह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाया गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now