भारतीय टीम (India Cricket Team) ने शनिवार को अपने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के अभियान की शुरुआत शाही अंदाज में की। भारतीय गेंदबाजों ने पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियमें 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट कर दिया।
भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए, लेकिन सबसे ज्यादा सफल रविंद्र जडेजा रहे। बाएं हाथ के स्पिनर ने 10 ओवर में 2 मेडन सहित 28 रन देकर तीन विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने सटीक लाइन व लेंथ पर गेंदबाजी डालकर विकेट प्राप्त किए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर पूरे गेंदबाजी स्पेल के दौरान हावी रहे।
ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होने के बाद रविंद्र जडेजा ने बताया कि उनके पास चेन्नई में खेलने का अच्छा खास अनुभव है और वो इस तरह के गेंदबाजी स्पेल की उम्मीद कर रहे थे। जड्डू ने साथ ही बताया कि पिच में असमान उछाल और टर्न था, लेकिन वो इसके बावजूद फायदा उठाने में कामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा, 'हां, मैं चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुका हूं। मुझे चेन्नई की परिस्थितियां पता हैं। जब मैंने पिच देखी तो उम्मीद कर रहा था कि दो-तीन विकेट निकालूंगा। भाग्यशाली रहा कि ऐसा कर पाया।'
अपनी गेंदबाजी योजना के बारे में बात करते हुए भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं बस स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी करने पर ध्यान लगा रहा था क्योंकि कोई बॉल टर्न हो रही थी, लेकिन आपको नहीं पता कि कौन सी गेंद टर्न होगी और कौन सी नहीं। हर गेंद टर्न नहीं हो रही थी तो मैं अपनी गति का मिश्रण कर रहा था।'
जडेजा ने आगे कहा, 'कुछ गेंदें हवा में धीमी गति से डाली। चेन्नई में हमेशा ही दर्शक अच्छी संख्या में आते हैं और भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करते हैं। दर्शकों को भारी मात्रा में स्टेडिय में आते देख अच्छा लगा।'
रविंद्र जडेजा ने साथ ही बताया कि भारतीय टीम किस योजना के साथ लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी। जडेजा ने कहा, 'हम जाकर साधारण तरीके से खेलेंगे। हम कोई जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे। चीजें सब सही होंगी।