भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का सामना करने के लिए तैयार है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक सभी मैच जीते हैं, और पिछले 6 मैचों से टीम में एक भी बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन फाइनल मैच के लिए सभी प्रशंसकों के मन में एक सवाल है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने रोहित शर्मा तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं या नहीं।
3 स्पिनर्स को खिलाने पर रोहित शर्मा ने दिया बयान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से फाइनल मैच के एक दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि,
"देखिए, अभी हमने ऐसा कुछ तय नहीं किया है। 15 के 15 लोगों में से कोई भी खेल सकता है। मौका सबके लिए है। हम आज और कल मैच के पहले विकेट को अच्छी तरह से परखेंगे, और फिर तय करेंगे। हमारे 12 या 13 तो तय है, कि कौन उनमें से खेलेगा।"
रोहित ने आगे कहा कि,
"हमें कल देखना होगा कि विकेट कैसा रहेगा, हमारी मजबूती क्या है, उनकी कमजोरियां क्या है। ये सबकुछ देखना पड़ता है, इसलिए अभी तक हमने यह तय नहीं किया है कि हमारे ग्यारह खिलाड़ी कौन होंगे, लेकिन मैं चाहता हूं कि सभी लड़के उपलब्ध रहें, और फिर कल तय करेंगे कि किसे खिलाना है, और किसे नहीं।"
आपको बता दें कि, क्रिकेट विशेषज्ञों का ऐसा कहना है कि अहमदाबाद की पिच काली मिट्टी की होती है, जो स्वभाविक तौर पर धीमी होती है, और अगर फाइनल मैच किसी पुरानी पिच पर हुआ तो पिच और धीमी हो सकती है, जो स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस वजह से फाइनल मैच में भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन समेत कुल तीन स्पिनर्स को खिलाए जाने की बातें की जा रही है।