सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को दी अनोखे अंदाज में बधाई, '49 से 50' शतक पर मजेदार बात

Rahul
Photo Courtesy : Sachin Tendulkar X
Photo Courtesy : Sachin Tendulkar X

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ अपने वनडे करियर का 49वां शतक जमा दिया है। कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा था और आज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए उन्होंने इसी मैदान पर शतक जमाया है। विराट कोहली ने इस मुकाबले में 121 गेंदों का सामना किया और 101 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। विराट को इस रिकॉर्ड शतक पर सचिन तेंदुलकर ने खुद ट्वीट करते हुए बधाई दी है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने ही अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'बहुत बढ़िया खेले विराट, इस साल की शुरुआत में 49 से 50 पर आते-आते मुझे 365 दिन लग गए। मैं उम्मीद करता हूँ कि आप 49 से 50 पर जल्द ही आने वाले दिनों में पहुंचे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ दे। बहुत शुभकामाएं।' सचिन तेंदुलकर ने अपनी उम्र और शतकों को एक ही ट्वीट में शामिल कर एक मजेदार ट्वीट किया है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर इसी साल अप्रैल महीने में 50 वर्ष के हुए थे। इसलिए उन्होंने 49 से 50 में होने के लिए 365 दिनों का इस्तेमाल किया।

बात अगर मुकाबले कि करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 326 रन बना दिए और मेहमान टीम के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह मुकाबला यादगार रहा। उन्होंने अपने वनडे करियर 49वां शतक तो जमाया ही साथ ही आज अपने जन्मदिन पर भी शतक बनाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। अपने जन्मदिन पर शतक बनाने वाले वह 7वें बल्लेबाज बन गए है। जबकि विनोद काम्बली और सचिन तेंदुलकर के बाद वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने यह कारनामा अपने जन्मदिन पर किया है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment