आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारत का सामना न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह धमाकेदार मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 397 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इस मैच में जमकर चला और उन्होंने शानदार शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 50वां शतक था।
इस शतक के दमपर उन्होंने वनडे में सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं विराट कोहली के इस शानदार शतक को देख सचिन भी गदगद हो गए उन्होंने विराट की तारीफ में बड़ी बात कही है।
विराट कोहली के वनडे में 50 शतक पूरा होने के बाद अब वह वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे खास बात यह रही कि विराट कोहली ने यह खास कारनामा सचिन तेंदुलकर के स्टेडियम में रहते हुए पूरा किया। वहीं उनके इस कारनामे पर सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को बधाई दी है।
अपने ट्विटर अकाउंट से विराट कोहली की तारीफ करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि, ‘जब मैं पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम में आपसे मिला था, तो टीम के अन्य खिलाड़ियों ने आपके साथ मजाक करते हुए मेरे पैर छूने को कहा था। उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका था। लेकिन जल्द ही आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि एक युवा लड़का आज ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया है। मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड इतने बड़े मंच पर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में तोड़ा है। अपने घरेलू मैदान पर ऐसा करना सोने पर सुहागा है।’