CWC 2023 : जोस बटलर के बल्ले से निकले कड़क छक्के को देखकर सचिन तेंदुलकर ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया, आप भी देखें वीडियो 

Neeraj
England vs New Zealand: World Cup 2023 (PC: Twitter)
England vs New Zealand: World Cup 2023 (PC: Twitter)

भारतीय फैंस सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बल्लेबाजी पर की गई कमेंट्री को सुनते हुए बड़े हुए हैं। अब ऐसा दौर आ गया है कि क्रिकेट के भगवान खुद कमेंट्री के दौरान दूसरे बल्लेबाजों की तारीफ़ करने का मौका नहीं छोड़ते। हालाँकि, वे अमूमन कमेंट्री नहीं करते लेकिन वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले जा रहे मैच में उन्हें कमेंट्री करते हुए देखा गया। इस दौरान पूर्व भारतीय दिग्गज ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) के एक शॉट की जमकर तारीफ की।

इंग्लैंड की पारी का 29वां ओवर जेम्स नीशम ने किया। उनके ओवर की तीसरी गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लॉन्ग-ऑफ़ की तरफ जोरदार शॉट खेलते हुए छह रन बटोरे। बटलर के इस शॉट को देखकर सचिन भी आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने कहा 'यह एक शानदार शॉट था।' इस वाकये का वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

वीडियो के शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

जोस बटलर के इस छक्के की द लिटिल मास्टर ने सराहना की।

इस मुकाबले में कीवी कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 40 के स्कोर पर उन्हें डेविड मलान के विकेट के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद विकेटों का पतन ऐसे जारी रहा और 118 के स्कोर तक इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। यहाँ से जो रूट और जोस बटलर ने पारी को संभाला। रूट ने 77 और बटलर ने 43 रन बनाये, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट गंवाकर 282 रन बनाये।

न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 48 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जबकि मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को 2-2 सफलताएँ मिली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now