CWC 2023 : शुभमन गिल की शानदार पारी पर फैंस ने खड़े होकर बजाई तालियां, सारा तेंदुलकर भी आईं नजर 

Neeraj
गिल ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए
गिल ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 33वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जो कि शुरुआत में उनकी टीम के लिए सही साबित हुआ। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर टीम इंडिया (Team India) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के विकेट के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की शानदार साझेदारी हुई। हालाँकि, दोनों बल्लेबाज अपने शतक से चूक गए।

गिल ने 92 गेंदों पर 92 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे। वह सिर्फ 8 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। दिलशान मदुशंका ने उन्हें कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट किया और पवेलियन की राह दिखाई। 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज जब आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस लौट रहे थे, तो इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं। सारा तेंदुलकर भी इस दौरान कैमरे में तालियां बजाती हुई कैद हुई।

आप भी देखें यह तस्वीरें:

गिल के आउट होने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि किंग कोहली जरूर अपना शतक पूरा करेंगे लेकिन वो भी एक ओवर बाद अपना विकेट गँवा बैठे। पूर्व भारतीय कप्तान ने 94 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 88 रन बनाये। दो सेट बल्लेबाजों के इस तरह से आउट होने से फैंस को काफी निराशा हुई।

गौरतबल है कि इससे पहले खेले चार मैचों में गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में वह डेंगू की वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बना पाए थे। आज के मुकाबले में दाएं हाथ का बल्लेबाज अपने रंग में नजर आया और उन्होंने बल्ले से फैंस का खूब मनोरंजन किया। पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट में आगे भी उनका दमदार प्रदर्शन अब जारी रहेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now