CWC 2023: शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंजा खोल किया करिश्मा, अपने ससुर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

India Cricket WCup
शाहीन अफरीदी

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के सामने 367 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिया। इस मैच में पाकिस्तान के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए हालांकि टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के लिए यह मैच खास रहा। दरअसल, उन्होंने इस मुकाबले में पंजा खोलते हुए पांच विकेट अपने नाम किया।

शाहीन अफरीदी ने इन पांच विकेटों के साथ बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह शाहीन के वर्ल्ड कप करियर में दूसरी बार था जब उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किया है। वह पाकिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाले शाहिद अफरीदी के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। दोनों ने अब वर्ल्ड कप में 2-2 पांच विकेट अपने नाम किया है। शाहीन अफरीदी के लिए यह रिकॉर्ड बहुत खास इसलिए भी है क्योंकि शाहिद अफरीदी रिश्ते में उनके ससुर भी है। पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस मुकाबले में शाहीन ही सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने आज हो रहे मुकाबले में अपने 10 ओवर के स्पेल में एक मेडल डालते हुए 54 रन खर्च किए और 5 विकेट अपने नाम किया।

वहीं मुकाबले की बात करें तो इस मैच में कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी। खासतौर पर कंगारू टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने अपने बल्ले से आज कोहराम मचा दिया। डेविड वॉर्नर ने आज के मुकाबले में 124 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्कों की मदद से 163 रन बनाए। जबकि मिचेल मार्थ ने 108 गेंदों में 10 चौके और 9 छ्क्कों की मदद से 121 रन ठोके। हालांकि मैच के अंतिम के ओवर्स में शाहीन ने पाकिस्तान टीम की वापसी कराई और ऑस्ट्रेलिया को 367 रनों पर रोका।

Quick Links