वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेले गए मुकाबले में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी फैंस का दिल जीत लिया। मुकाबले में उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज़ का हैरतअंगेज कैच लपक कर पवेलियन भेजा था, जिसके लिए 'लॉर्ड ठाकुर' को टीम मीटिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) से खास सम्मान मिला।
बता दें कि टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद उम्दा रहा है। वहीं, ड्रेसिंग रूम का माहौल भी काफी शानदार है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हुए पहले मैच में किंग कोहली को उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए एक खास गोल्ड मेडल मिला था, जिसे मिलने के बाद उनकी ख़ुशी देखने लायक थी। अफगान टीम के विरुद्ध हुए मैच में उन्होंने अपना ये अवार्ड लॉर्ड ठाकुर को सौंप दिया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ठाकुर ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर करारा शॉट मारा था, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि गेंद सीमा रेखा के बाहर चली जाएगी, लेकिन बाउंड्री के पास ठाकुर मौजूद थे। शार्दुल ने हवा में छलांग लगाते हुए कैच लिया, लेकिन कैच लेने के चक्कर में उनका पांव बाउंड्री लाइन के करीब पहुंच रहा था। ऐसे में ठाकुर ने गेंद को हवा में उछाला और फिर दूसरी कोशिश में कैच को पकड़ लिया था। इसी वजह से उन्हें ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को बीच यह मेडल मिला।
बीसीसीआई ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
दिन के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक के लिए मेडल विराट कोहली से शार्दुल ठाकुर को दे दिया गया है।
ठाकुर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप ने किंग कोहली, कुलदीप यादव और इशान किशन की फील्डिंग की भी सरहाना की। बता दें कि टूर्नामेंट में अभी तक भारतीय टीम ने फील्डिंग विभाग में पूरे नंबर हासिल किये हैं। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि आगे भी सभी खिलाड़ी इसी तरह की फुर्ती दिखाएँ।