वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 26वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान (PAK vs SA) के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। टूर्नामेंट में यह बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली टीम की लगातार चौथी हार रही। इस मुकाबले के दौरान खराब अंपायरिंग को लेकर पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी और फैंस निराश नजर आये थे। उनका मानना था कि पाक टीम अंपायरयों के खराब फैसले की वजह से हारी। इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib AKhtar) ने डीआरएस तकनीक पर भी सवाल उठाये हैं।
बता दें कि डीआरएस के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा दिए फैसले का काफी महत्व रहता है। अगर थर्ड अंपायर किसी भी तरह की दुविधा में रहते हैं तो बल्लेबाजों को इसका ज्यादा फ़ायदा मिलता है। पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही वाकया देखने को मिला था, जिसमें तबरेज शम्सी के विरुद्ध हुई एलबीडब्लू की अपील को अंपायर ने नकार दिया था। इसके बाद, बाबर ने डीआरएस लिया और रिव्यू में ये अंपायर्स कॉल हो गया था।
मैच के खत्म होने के बाद, भारत के लोकप्रिय अभिनेता आयुष्मान खुराना भी थर्ड अंपायर के निर्णय से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा था,
ये शम्सी आउट था भाई।
शनिवार, 28 अक्टूबर को रावलपिंडी एक्सप्रेस ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा,
था तो सही भाई। मशीन खराब चल रही है। सही करवाएं।
बता दें कि मुकाबले में 271 रनों का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम ने 260 रनों पर अपने नौ विकेट खो दिए थे। पाकिस्तान टीम जीत से सिर्फ एक विकेट दूर थी। तब केशव महाराज और शम्सी ने मिलकर हिम्मत दिखाई और 11 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। 1999 के बाद, प्रोटियाज ने वर्ल्ड कप (वनडे/टी20) में पाकिस्तान को हराने में सफलता हासिल की। इस हार के साथ पाकिस्तान के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ना के बराबर हैं। पाकिस्तान अब अपना अलग लीग मैच 31 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।