भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। एकदिवसीय क्रिकेट में शुभमन गिल के नाम सबसे तेज 2 हजार रनों का रिकॉर्ड हो गया है। उन्होंने अपने वनडे करियर की 38वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया और कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज करवा लिया है। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले हाशिम अमला के नाम था जिन्होंने महज 40 पारियों में यह कीर्तिमान हासिल किया था।
धर्मशाला के मैदान पर न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे शुभमन गिल को सबसे तेज 2 हजार रन करने के लिए 15 रनों की जरूरत थी। भारतीय पारी के 7वें ओवर में उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शानदार चौका लगाया और इस उपलब्धि को अपने नाम किया। शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 26 रन बनाये, जिसमें 5 चौके शामिल रहे और उनका विकेट लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने नाम किया। शुभमन गिल वर्ल्ड कप के पहले दो मुकाबले में डेंगू के चलते नहीं खेले थे, लेकिन पिछले 3 मुकाबलों में उन्होंने क्रमशः 16, 53 और 26 रन बनाये हैं।
शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अभी तक 38 मैच की 38 पारियां खेली है, जिसमें 2 हजार से ज्यादा रन बना दिए हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 6 शतक और 10 अर्धशतक जमाये है, जिसमें उन्होंने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी भी खेली है।
सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने 38 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है, तो दूसरे नंबर पर अभी भी हाशिम अमला मौजूद है। इसके बाद पाकिस्तान के जहीर अब्बास और बाबर आजम ने 45 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है, तो केविन पीटरसन ने भी इतनी ही पारियों में 2 हजार रन बनाये हैं।