CWC 2023 : 'तिरुवनंतपुरम' बोलने में दक्षिणी अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों के छूटे पसीने, सामने आया बेहद मजेदार वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: ICC Instagram Snapshots
Photo Courtesy: ICC Instagram Snapshots

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के अपने दूसरे वार्म-अप मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। दोनों टीमें 2 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। बता दें कि प्रोटियाज टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज खेलने के बाद तिरुवनंतपुरम पहुंच गई थी और टीम का भव्य अंदाज में स्वागत हुआ था। इस बीच अफ्रीकी खिलाड़ियों को एक मजेदार टास्क मिला, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, टेम्बा बावुमा एन्ड कंपनी को तिरुवनंतपुरम बोलने का टास्क मिला था। इस टास्क को पूरा करते हुए अफ्रीकी खिलाड़ियों के पसीने छूट गए। रासी वैन डर डूसेन, डेविड मिलर और बावुमा समेत टीम के अन्य खिलाड़ी काफी कोशिश करने के बाद भी सही तरीके से तिरुवनंतपुरम नहीं बोल पाए। हालंकि, कागिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी इस टास्क को पूरा करने वाले खिलाड़ी बने।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि प्रोटियाज टीम को अपना पहला वार्म-अप मुकाबला 29 सितम्बर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना था, जो कि बारिश में धूल गया था। अब अफ्रीकी टीम के पास वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एक ही मुकाबला बचा है। वहीं प्रमुख इवेंट में टेम्बा बावुमा की टीम अपने पहले मैच में श्रीलंका टीम से टक्कर लेगी। यह मुकाबला 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा।

बता दें कि यह दूसरा मौका है जब टेम्बा बावुमा को मेगा इवेंट में टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है। 2019 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने टीम की अगुवाई की थी, जिसमें टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टूर्नामेंट में खेले 9 मैचों में टीम सिर्फ तीन जीत पाई थी, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। इस बार फैंस को टीम से काफी उम्मीदें है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), गेराल्ड कोएट्जी, लिज़ाड विलियम्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डर डूसेन।

Quick Links