CWC 2023 : बांग्लादेश के बाद श्रीलंका ने भी बड़ी वजह से अभ्यास रद्द करने का फैसला किया

South Africa & Sri Lanka Net Sessions - ICC Men
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सोमवार, 6 नवम्बर को होगा मुकाबला

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में सोमवार को होने वाले श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (SL vs BAN) मुकाबले से पहले दिल्ली शहर में प्रदुषण की मार देखने को मिल रही है। शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने अपना अभ्यास सत्र रद्द करने का फैसला किया था तो आज श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) ने भी प्रदुषण के चलते प्रैक्टिस रद्द कर दी है। देश की राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स की मात्रा 400 से अधिक पहुँच गई है। ऐसे में आईसीसी के प्रवक्ता ने ESPNcricinfo को स्थिति की जानकारी प्रदान करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

आईसीसी के अधिकारी ने बढ़ते प्रदुषण को लेकर कहा कि, 'आईसीसी और मेजबान बीसीसीआई सभी प्रतिभागियों की भलाई को गंभीरता से ले रहे है और दिल्ली में वायु गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं। इस जानकारी से यह समझा जा सकता है कि मैच अधिकारी मौसम की तरह ही वायु प्रदूषण का भी ध्यान रखेंगे और मैच के दिन यह तय करेंगे कि परिस्थितियाँ खेलने के लिए उपयुक्त हैं या नहीं।

भारत सरकार द्वारा वायु की गुणवत्ता को लेकर बताया गया है कि इस प्रकार की वायु आगामी 7 नवम्बर तक रहने वाली है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम आज होने वाले अपने दूसरे प्रैक्टिस सेशन को भी रद्द कर सकती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले को लेकर क्या बड़ा फैसला लिया जाता है।

आपको बता दें कि कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बांग्लादेश टीम के डायरेक्टर खालिद महमूद ने कहा था कि, 'आज हमें अभ्यास सत्र में भाग लेना था, लेकिन यहां की परिस्थितियां कल से भी ज्यादा खराब है, इसलिए हम कोई खतरा नहीं लेना चाहते, क्योंकि हमारे पास अभी भी अभ्यास के लिए दो और दिन बाकी हैं। कल बहुत सारे क्रिकेटर्स बाहर गए थे, और आज उन्हें खांसी की समस्या हो रही है। इस कारण इसमें (अभ्यास करने में) जोखिम है, और इसलिए हमने आज के अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया ताकि वे (खिलाड़ी) अस्वस्थ न हो जाएं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications