वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का 37वां मुकाबला रविवार (5 नवंबर) को भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने 243 रनों से जबरदस्त जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से शानदार शतकीय पारी निकली। उन्होंने वनडे करियर में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सबसे ज्यादा 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
प्रोटियाज के विरुद्ध मैच जिताऊ पारी खेलने वाले किंग कोहली सोमवार, 6 नवंबर को फ्लाइट की इकॉनमी क्लास में सफर करते नजर आये। कोहली टीम इंडिया के अगले मैच के लिए कोलकाता से बेंगलूरु के लिए रवाना हुए। इस दौरान फ्लाइट में मौजूद बाकी यात्रियों ने कोहली को देखते ही चोरी छिपे उनका वीडियो निकालना शुरू कर दिया। विराट कोहली यहाँ बिना टीम के नजर आये और कोई साथी खिलाड़ी उनके साथ सफ़र करता नहीं दिखाई दिया।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 326 रन बनाये थे। भारत की ओर से विराट कोहली (101*) और श्रेयस अय्यर (77) ने बेहतरीन पारियां खेलीं। जवाबी पारी में प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पूरी टीम 27.1 ओवरों में 83 रनों पर सिमट गई।
इस जीत के साथ मेन इन ब्लू ने अंकतालिका में अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है। भारतीय टीम इवेंट में अब तक अजेय रही है। ग्रुप स्टेज में रोहित शर्मा एन्ड कंपनी को अपना आखिरी मुकाबला नीदरलैंड्स से खेलना है। यह मुकाबला 12 नवंबर को आरसीबी के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में हमेशा से बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है। ऐसे में फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। डच टीम भले ही भारत के मुकाबले कमजोर टीम है, लेकिन रोहित की सेना उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। नीदरलैंड्स टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को मात दे चुकी है।