चेन्नई के चेपॉक मैदान पर आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 5वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को मेजबान टीम भारत ने 6 विकेट से अपने नाम कर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 199 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली और केएल राहुल ने दमदार बल्लेबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'मैच में अव्वल आने पर अच्छा महसूस हो रहा है। हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग शानदार रही, खासतौर पर फील्डिंग। क्योंकि ये एक ऐसा एरिया है जहाँ हमें बहुत मेहनत करनी है। हमारे तेज गेंदबाजों को अच्छी रिवर्स स्विंग मिली और स्पिनर्स को स्पिन मिली। इस जीत में पूरी टीम का योगदान रहा।'
2 रनों पर 3 विकेट गिरने और राहुल-विराट की साझेदारी को लेकर रोहित ने आगे कहा कि, 'ईमानदारी से कहूँ तो खराब शुरुआत से मैं बहुत घबरा गया था। आप लक्ष्य का पीछा करते समय ऐसी शुरुआत नहीं करना चाहेंगे लेकिन ऐसा होता है। आप पॉवरप्ले में तेज शुरुआत करना चाहते हैं। विराट और राहुल को नमन है, जिस तरह से वे पिच पर जमे रहे और एक मैच जिताऊ साझेदारी की है। वह देखने लायक थी।'
रोहित ने टूर्नामेंट के आगामी मैचों और चेन्नई के दर्शकों को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि. 'आगे आने वाले मैचो में अलग चुनौतियां होंगी क्योंकि हम अलग-अलग परिस्थितियों में खेलेंगे। शायद हम टीम में बदलाव भी करें। चेन्नई के दर्शक आपको कभी निराश नहीं करते। पहली गेंद से ही यहाँ के दर्शक बेहतरीन रहे। इतनी गर्मी में बैठकर उन्होंने हमारे लिए चीयर किया वह शानदार था।'