भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने कल हुए वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के मुकाबले में इंग्लैंड (England Cricket Team) को एकतरफा पटखनी दी है। टूर्नामेंट में यह टीम इंडिया की लगातार छठी जीत रही तो इंग्लैंड को अपनी 5वीं हार मिली। भारतीय टीम का मनोबल लगातार जीत से ऊपर होता जा रहा है, ऐसे में ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त तालमेल देखने को मिल रहा है जिसका उदाहरण टीम के पहले मुकाबले से देखा जा सकता है। टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने शुरुआत से ही हर एक मैच के बाद बेस्ट फील्डर के लिए खिलाड़ियों मैडल प्रदान किया है, जिसमें कल हुए मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया और केएल राहुल के नाम का खुलासा बेहद ही अनोखे अंदाज में किया गया। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने वीडियो में बेस्ट फील्डर को लेकर कहा कि, 'विराट, रोहित और जडेजा ने सर्कल में रहते हुए गेंद को काफी साफ़ किया क्योंकि गेंद ओस के चलते काफी गीली हो रही थी लेकिन उनका यह योगदान बेहद शानदार था। आज हमारी फील्डिंग भी अच्छी रही सभी ने इसमें योगदान दिया लेकिन कुछ खिलाड़ी बेहतर रहे, जिनमें इशान किशन, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल का नाम शामिल है।'
टी दिलीप ने मैदान की चमचमाती लाइट के जरिये केएल राहुल का नाम जर्सी पर दर्शाते हुए स्टेडियम के स्टैंड्स में दिखाया जोकि एक अनोखा दृश्य रहा। इस दृश्य को देखकर सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आये और अंत में रविन्द्र जडेजा ने केएल रहुल को मैडल दिया और प्रथा को आगे बढ़ाया। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल 1 कैच और 1 स्टम्पिंग हासिल की लेकिन उसके अलावा भी उनका फील्डिंग में काफी अहम योगदान रहा। भारत की तरफ से इस मैडल को अभी तक केएल राहुल ने 2 बार जीत है तो रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को यह मैडल मिला है।