CWC 2023 : टीम इंडिया ने बना दिया सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

India Cricket WCup
श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के शामिल रहे

भारत (Indian Cricket Team) ने न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी है। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बना दिए। इस पारी में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 19 छक्के लगाए, जो भारत की किसी भी वर्ल्ड कप की पारी में सबसे ज्यादा है।

इससे पहले टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप की किसी पारी में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप 2007 में बनाया था। उस वर्ल्ड कप में भारत का मैच बरमूडा के खिलाफ था, जिसमें टीम इंडिया ने 400 से ज्यादा रन बनाए थे, और उस मैच में भारत के सभी बल्लेबाजों ने मिलकर 18 छक्के लगाए थे। इन 18 छक्कों की मदद से टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 413 रन बना दिए थे, जिसके बाद बरमूडा को सिर्फ 156 पर ऑलआउट करके बहुत बड़े अंतर से मैच जीत लिया था।

वर्ल्ड कप में भारत ने कब लगाए सबसे ज्यादा छक्के

आज टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक सेमीफाइनल मैच में 19 छक्के लगाकर उस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला गया मैच है, जो इसी वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच भी था। उस मैच में भी टीम इंडिया ने 16 छक्के लगाए थे, जिसकी मदद से टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 410 रनों तक पहुंच गया था। उसके बाद टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 250 पर ऑलआउट करके मैच 160 रनों से जीत लिया था।

बहरहाल, आज के मैच की बात करें तो टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 8 छक्के श्रेयस अय्यर ने लगाये और उन्होंने 105 रनों की पारी खेली जबकि विराट कोहली ने 2, रोहित शर्मा ने 4, शुभमन गिल ने 3 और केएल राहुल ने भी 2 छक्के जड़े।

Quick Links

App download animated image Get the free App now