वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत (Indian Cricket Team) ने कमाल का प्रदर्शन किया है, और लीग स्टेज के सभी मैचों में जीत हासिल करके अब सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए तैयार है। भारत ने आज अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को हराकर लगातार 9 जीत हासिल कर ली है, और यह एक नया रिकॉर्ड बन गया है। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बाद भारत वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।
इस रिकॉर्ड के मामले में सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम है। ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2003 में लगातार 11 मैचों में जीतकर चैंपियन बनी थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2007 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही किया था। उस वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया को कोई हरा नहीं पाया था, और उन्होंने लगातार 11 मैच जीतकर चैंपियन का खिताब जीता था।
क्या ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर पाएगी टीम इंडिया?
ऑस्ट्रेलिया के इन दो बेहतरीन वर्ल्ड कप प्रदर्शनों के बाद अब इस मौजूदा भारतीय टीम का नाम शामिल हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 9 मैचों में जीत हासिल कर ली है। अब अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल भी जीत लेती है, तो ऑस्ट्रेलिया की तरह ही वर्ल्ड कप में लगातार 11 मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी।
हालांकि, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी टीम इंडिया का ही नाम है। टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप में भी सौरव गांगुली की कप्तानी में खेलते हुए लगातार 8 मैच जीते थे, लेकिन फाइनल मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था।
इस लिस्ट में पांचवा नाम न्यूज़ीलैंड का है, जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैचों में जीत दर्ज की थी, और फाइनल तक का सफर तय किया था, और वहां भी उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ही हराकर पांचवीं बार वर्ल्ड कप जीता था।