भारतीय टीम (India Cricket Team) का मौजूदा वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन जारी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को रिकॉर्ड 243 रन के अंतर से मात दी। यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार आठवीं जीत रही। पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने कहा कि ऐसा लगता नहीं है कि भारत मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाएगा। यूसुफ ने साथ ही भारत को खिताब का प्रबल दावेदार भी करार दिया।
मोहम्मद यूसुफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैच से पहले लगा था कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच काफी करीबी मुकाबला खेला जाएगा। मगर इस मैच के बाद एकमात्र टीम टूर्नामेंट में टॉप पर हैं। भारत खिताब की प्रबल दावेदार है और ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास टॉप क्लास बैटर्स और गेंदबाज हैं। उनकी फील्डिंग भी शानदार है और वो एकजुट होकर खेल रही है।'
मोहम्मद यूसुफ ने साथ ही राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की भी तारीफ की और कहा कि इनकी योजनाओं का असर है कि भारतीय टीम विरोधियों पर पूरी तरह हावी हैं। यूसुफ का मानना है कि भारतीय टीम को जीतने से रोकने का एकमात्र जरिया खराब भाग्य हो सकता है।
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है। उनका प्रयास और कड़ी मेहनत दिख रही है। किसी को राहुल द्रविड़ के योगदान को नहीं भूलना चाहिए। द्रविड़ ने टीम को एकजुट रखने का प्रयास किया और अच्छी योजना बनाई। द्रविड़ और रोहित शर्मा की केमिस्ट्री शानदार हैं और वो दोनों टीम को साथ रख रही हैं। मुझे नहीं लगता कि भारत टूर्नामेंट में कोई भी मैच हारेगी। भारत को मात देने के लिए बुरे भाग्य का सहारा चाहिए। भारतीय टीम में कोई कमी नहीं है।'
भारतीय टीम लगातार आठ मैच जीतकर वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर काबिज है। भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी।