वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को एक के बाद एक लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान टीम को पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं इन्हीं आलचनाओं के बीच पाकिस्तान टीम और कप्तान बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का साथ मिला है। पीसीबी ने कहा कि हार जीत खेल का एक पहलू है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ने कहा कि, 'आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम को मिली लगातार तीन हार के बाद पीसीबी क्रिकेट फैंस की भावनाओं और संवेदनाओं को स्वीकार करता है। टीम के इस चुनौतीपूर्ण समय में बोर्ड यही उम्मीद करता है कि क्रिकेट फैंस बाबर आजम और पाकिस्तान टीम का समर्थन करना जारी रखेंगे। पाकिस्तान टीम के पास राउंड-रॉबिन चरण में अभी भी चार मुकाबले खेलने हैं ऐसे में बोर्ड को पूरी उम्मीद है कि टीम से फिर से एकजुट होगी, असफलताओं से उबरेगी और आगामी मैचों में सकारत्मक रवैये के साथ अच्छा प्रदर्शन करेगी।’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा कि ‘हार और जीत खेल का हिस्सा है। कप्तान बाबर आजम और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने के लिए बोर्ड की ओर से पूरा समर्थन दिया गया था। वर्ल्ड कप के प्रदर्शन के आधार पर पाकिस्तान क्रिकेट के हित में जो भी होगा वह निर्णय लिया जाएगा। वर्तमान में पीसीबी सभी फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को कहता है कि वह टीम का प्रोत्साहन जारी रखे।'
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को अगर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उन्हें अपने बचे सभी चार मैच जीतने होंगे। वहीं इसके अलावा उन्हें बाकि टीमों के जीत और हार पर भी निर्भर रहना होगा। गौरतलब है कि टीम का अगला मुकाबला शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका से होना है।