भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 33वें मुकाबले में कड़ी टक्कर हो रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 357 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर तीनों अपने शतक के पास पहुंचे पर शतक नहीं लगा पाए। वनडे फॉर्मेट में 2005 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन बल्लेबाज 80 और 90 के स्कोर पर आउट हुए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92 रन, विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 11 चौके की मदद से 88 रन और श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। तीनों बल्लेबाज के पास इस मैच में शतक जड़ने का मौका था हालांकि कोई भी ऐसा नहीं कर सकें। इससे पहले भी साल 2005-06 में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मुकाबले में ही ऐसा लम्हा आया था जब भारत के तीन बल्लेबाज 80 और 90 रनों के भीतर आउट हुए थे।
वहीं वनडे फॉर्मेट में सबसे पहली बार यह साल 1997 में हुआ था। उस वक्त श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका के तीन बल्लेबाज 80 और 90 रनों के भीतर आउट हुए थे। दिलचस्प बात यह है कि वनडे क्रिकेट के इतिहास तीन बार यह घटना घटी है और तीनों ही बार श्रीलंकाई टीम मैदान पर रही है।
आपको बता दें भारतीय टीम आज वर्ल्ड कप 2023 में अपना सातवां मुकाबला खेलने उतरी है। टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी 6 मैच जीते हैं। ऐसे में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ भी मुकाबले को जीतकर लगातार सातवां मुकाबला जीतने की इरादे से उतरी है।