CWC 2023 : इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले के लिए बुलाये गए कई हजार सैनिक, NSG समेत कई टुकड़ियाँ होंगी तैनात

India Cricket WCup
India Cricket WCup

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले में अभी 4 दिन का समय बाकी है। वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के इस महामुकाबले के लिए तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। सुरक्षा के मद्देनजर भी इस मुकाबले पर सभी की नजरें बनी हुई। ऐसे में क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले के लिए 11 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में तैनात किया जाएगा।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, डीजीपी विकास सहाय, जीएस मलिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ मीटिंग की और इस बड़े मुकाबले को अच्छे से करवाया जा सके इसका जायजा लिया है। हाल ही में डीजीपी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुख्यमंत्री ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की थी और पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया था कि मैच के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न हो।

जीएस मलिक ने इस सन्दर्भ में संक्षिप्त में बताया कि, 'हम मैच के समय स्टेडियम की सुरक्षा और शहर में स्थित सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 7,000 से अधिक पुलिस कर्मियों के साथ लगभग 4,000 होम गार्ड तैनात करेंगे। इन कर्मियों के अलावा, हम एनएसजी की तीन 'हिट टीमें' और एक एंटी-ड्रोन टीम तैनात करेंगे। हमारे बम खोजी और डिस्पोजल दस्ते की नौ टीमों का भी उपयोग किया जाएगा। इंस्पेक्टर जनरल और उप महानिरीक्षक रैंक के चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और 21 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रैंक के अधिकारी मैच के दिन कर्मियों की निगरानी और मार्गदर्शन करेंगे।'

मलिक ने दर्शकों की अधिक सुरक्षा को लेकर आगे कहा कि, 'राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) की 13 कंपनियों के अलावा, हम रैपिड एक्शन फोर्स की तीन कंपनियों को तैनात करेंगे। आरएएफ शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों पर नजर रखेगी। भगदड़ की स्थिति में लोगों की मदद के लिए हमने पहले ही निकासी योजना तैयार कर ली है और स्टेडियम में इसके लिए रिहर्सल भी चल रही है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now