वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के नौवें मैच में आज भारत का सामना अफगानिस्तान (IND vs AFG) से हो रहा है। मुकाबले में हश्मतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाये। अफगानिस्तान टीम की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई (62) और कप्तान शाहिदी (80) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेलीं। 34 ओवरों से पहले जिस तरह से अफगानी टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उससे यही लग रहा था कि वे 300 रनों के आंकड़ें को आसानी से छू लेंगे।
हालाँकि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऐसा होने नहीं दिया। बुमराह ने पारी के 45वें ओवर में दो विकेट चटकाकर टीम की मैच में जबरदस्त वापसी करवाई। भारत की ओर से बुमराह ही सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 39 रन देकर चार विकेट हासिल किये। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और दो विकेट झटके। बुमराह की शानदार गेंदबाजी से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और ट्विटर पर उनके जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, हार्दिक से खुश हुए फैन्स
(जसप्रीत बुमराह ने भारत को मैच में वापस ला दिया। एक समय जो 300 रन की संभावना दिख रही थी, वह बहुत कम होगी।)
(जसप्रीत बुमराह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर।)
(यदि आप जसप्रीत बुमराह को पिच के रूप में नेशनल हाईवे देते हैं, तो वह अभी भी विकेट लेने में सक्षम हैं।)
(जसप्रीत बुमराह। क्या गेंदबाज है। शायद सबसे महान।)
(जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्लास।)
(बूम बूम अपने सर्वोत्तम प्रदर्शन की ओर।)
(जसप्रीत बुमराह का शानदार स्पेल। उनके 10 ओवर में 4/39। इस टीम के लिए एक्स फैक्टर। असाधारण प्रतिभा।)
(जसप्रीत बुमराह आधुनिक समय की तेज गेंदबाजी का ब्रांड हैं।)
(आईसीसी वर्ल्ड कप के 11 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 24 विकेट लिए हैं। बुमराह का दबदबा।)
(इस तरह सपाट पिच पर, जसप्रीत बुमराह ने शानदार तरीके से 4 विकेट लिए, जबकि अपने पूरे स्पेल में केवल 39 रन दिए शीर्ष गुणवत्ता।)
(जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन गेंदबाजी।)
(जन्मदिन का अनोखा जश्न)
(हार्दिक पांड्या आज मूड में है)