'वर्ल्ड कप हमारा है!', टीम इंडिया की जबरदस्त जीत पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

Neeraj
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारतीय टीम (Team India) ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए टूर्नामेंट में लगातार आठवीं जीत दर्ज कर ली है। टूर्नामेंट के 37वें मैच मेन इन ब्लू ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को 243 रनों से धूल चटाई। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 326 रन बनाये। भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से दस चौके निकले।

जवाबी पारी में प्रोटियाज टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज बेबस नजर आये। पूरी टीम 27.1 ओवरों में 83 रनों पर ढेर हो गई। टूर्नामेंट में यह दक्षिण अफ्रीका की दूसरी हार रही। जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। भारत की धमाकेदार जीत को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। टीम इंडिया के फैंस को भरोसा हो गया है कि इस बार वर्ल्ड कप हम ही जीतेंगे।

'वर्ल्ड कप हमारा है!',टीम इंडिया की जबरदस्त जीत पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

(केवल कोई चमत्कार ही इस भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने से रोक सकता है।)

(भारतीय क्रिकेट टीम रोजर फेडरर की तरह खेल रही है। बिल्कुल अपराजेय, देखने में कितना आनंद आया।)

(शानदार टीम इंडिय, एक और बड़ी जीत। टूर्नामेंट की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम 83 रन पर आउट हो गई। क्या गेंदबाजी आक्रमण है। यह टीम उत्कृष्ट रही है और वे लगातार बड़ी जीत हासिल कर रहे हैं।)

(किसी भी क्रिकेट इतिहास में भारतीय गेंदबाज़ों का ऐसा दबदबा पहले कभी नहीं देखा।)

(मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि ये भारतीय गेंदबाज ही हैं जो हमारे लिए मैच जीत रहे हैं।)

(सर जड़ेजा का जादू लेकिन पाकिस्तान को यकीन नहीं हो रहा।)

(भारत ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप में लगातार 8वां मैच जीता।)

(भारतीय बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों को मौका नहीं दे रहे हैं और भारतीय गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों को मौका नहीं दे रहे हैं।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now