वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपने जबरदस्त प्रदर्शन को जारी रखते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने सोमवार को टूर्नामेंट के 30वें मुकाबले में श्रीलंका (AFG vs SL) को 7 विकेट से हारकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ हश्मतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगान टीम छह अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। वहीं, श्रीलंकाई टीम इवेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई हैं।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना का फैसला लिया, जिसे टीम के गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित किया। अफगान टीम की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवरों में 241 रनों पर सिमट गई। जवाबी पारी में अफगानिस्तान ने रहमत शाह (62), कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी (58*) और अजमतुल्लाह उमरजई (73*) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से इस टारगेट को 45.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के शानदार प्रदर्शन से ट्विटर पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
'सेमीफाइनल में जाने का बना मौका', अफगानिस्तान की एक और शानदार जीत पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
(इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम:)
(अफगानिस्तान को बढ़िया जीत के लिए बधाई।)
(2023 वर्ल्ड कप अभियान की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान एशिया की दूसरी सबसे बड़ी टीम होगी।)
(वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम इतिहास रच रही है।)
(अफगानिस्तान ने फिर करके दिखाया।)
(2019 वर्ल्ड कप में कोई भी नहीं जीतने से लेकर इंग्लैंड, पाक, श्रीलंका को हराने और 6 में से 3 मैच जीतने तकयह अविश्वसनीय है। अफगान क्रिकेट टीम को सलाम। इस टीम का भविष्य वास्तव में उज्ज्वल है।)
(वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गया है।)
(अफगानिस्तान इस वर्ल्ड कप में दूसरी सर्वश्रेष्ठ एशियाई टीम है। यह टीम आने वाले वर्षों में इतिहास रचेगी।)
(क्या टीम है अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप 2023 की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक।)