CWC 2023 : एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट दिए जाने पर शाकिब पर भड़के लोग, ट्विटर पर दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

APTOPIX India Cricket WCup
एंजेलो मैथ्यूज टाइम्ड आउट होने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले क्रिकेट बन गए।

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 38वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच में खेला जा रहा है। श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के लिए यह मैच सेमीफाइनल में पहुंचने की लिहाज से महत्वपूर्ण है, तो वहीं बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के लिए यह मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इस कारण दोनों टीम इस मैच को जीतने का भरपूर प्रयास कर रही है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।

इस मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का एक ऐसा व्यवहार देखने को मिला, जिसकी चर्चाएं सोशल मीडिया पर शुरू हो चुकी है। दरअसल, श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को मैदान पर आने और बल्लेबाजी शुरू करने में थोड़ा ज्यादा वक्त लग गया, जिसकी वजह से शाकिब ने टाइम्ड आउट की अपील की, और अंपायर ने मैथ्यूज को आउट करार दिया। श्रीलंका के पूर्व कप्तान को एक भी गेंद खेले बिना ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज टाइम्ड आउट होने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले क्रिकेट बन गए।

शाकिब ने आईसीसी के नियमानुसार मैथ्यूज को आउट तो करवा दिया लेकिन लोग इसे खेल भावना के विपरीत व्यवहार बताकर उनकी आलोचना करने लगे हैं।

एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट दिए जाने पर शाकिब पर भड़के लोग, ट्विटर पर दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

(बांग्लादेश एक बेकार टीम है, जिनके पास कोई खेल भावना है)

(एंजेलो मैथ्यूज मैच के बाद शाकिब अल हसन से मिलेंगे (मजाक में))

(क्रिकेट अब जेंटनमैन गेम नहीं रहा। आज के मैच में जो हुआ वो क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं था, एंजेलो मैथ्यूज दुर्भाग्यपूर्ण रहे)

(एक कप्तान और क्रिकेटर के तौर पर एंजेलो मैथ्यूज के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। अपने करियर के अंत में आपको ऐसी छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।)

(घबराओ मत एंजेलो मैथ्यूज। आज आप जीतेंगे। ये लोग आज आपका सामना नहीं कर पाएंगे।)

(शर्म करो शाकिब)।

(शाकिब ने सबसे बेकार अपील की है, लेकिन उनके इस स्वभाव से कोई हैरानी नहीं है)।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment