अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हो रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मेजबान भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम 240 रनों पर सिमट गई।शुभमन गिल के जल्द आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को संभाला। रोहित 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली और केएल राहुल (KL Rahul) ने मोर्चा संभाला। कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की अहम पारी खेली। वहीं, राहुल ने काफी धीमी गति से रन बनाये। उन्होंने 107 गेंदों में 66 रन बनाये। उनकी पारी में सिर्फ एक चौका शामिल रहा। हालांकि उनके बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव भी जूझते नजर आये। उन्होंने अपनी पारी में 28 गेंदों का सामना किया और केवल 18 रन बनाये।राहुल की धीमी पारी के चलते बाकी के बल्लेबाज दबाव में आ गए और उन्होंने अपने विकेट खोये। राहुल की धीमी पारी से फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं। ट्विटर पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं।केएल राहुल की धीमी पारी को लेकर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं(केएल राहुल से निराशा हुई। सेट होने के बाद भी धीमी गति से रन बनाये। इससे दूसरों के लिए काम मुश्किल हो गया। बहुमूल्य गेंदें बर्बाद कर दी।)(केएल राहुल को और जोखिम लेना चाहिए था। आशा करते हैं कि गेंदबाज आज हमें कमाल दिखाएंगे।)(केएल राहुल: 107 गेंदों में 1 चौका।)(केएल राहुल से बेहतर खेलते हैं कुलदीप यादव।)(इस खराब प्रदर्शन के लिए केएल राहुल ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया।)(केएल राहुल ने यह मैच हमारे लिए मुश्किल कर दिया। यह निश्चित नहीं है कि उन्हें किस आधार पर टीम में चुना गया है।)(केएल राहुल ने इतनी गेंदें बर्बाद की। अगर ओस आती है तो मैच 30-35 ओवर में खत्म हो जाएगा।)(सिराज ने वो कर दिखाया जो केएल राहुल और सूर्या नहीं कर पाए।)(केएल राहुल को चौका लगाने के लिए 60 गेंदें लगीं। सिराज ने सिर्फ पांच गेंदें ली।)(सिराज और शमी ने उतनी ही बाउंड्री लगाईं जितनी केएल, सूर्या और जडेजा ने मिलकर लगाईं।)(इस वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव अपनी टीम की मदद इस तरह कर रहे हैं।)(सूर्यकुमार यादव आपको शर्म आनी चाहिए। कृपया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लें, आप इसके लिए उपयुक्त नहीं हैं।)