कोहली और गिल के शतक न बनने पर ट्विटर पर लोगों ने जताया दुःख, श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी पर दी जोरदार प्रतिक्रियाएं

भारतीय टीम ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का मुश्किल लक्ष्य
भारतीय टीम ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का मुश्किल लक्ष्य

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच इस वर्ल्ड कप का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) के सामने 358 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम की पारी में विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का अहम योगदान रहा। तीनों बल्लेबाज अपने शतक से जरुर चूक गए लेकिन टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।

एकतरफ जहाँ कोहली और गिल के शतक न पूरा होने से भारतीय दर्शक निराश नजर आये तो दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी को देखकर भारतीय फैन्स में उत्साह नजर आया है। शुभमन गिल ने 92, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की जबरदस्त पारियां खेली। उनके अलावा रविन्द्र जडेजा ने अंत में आकर 35 रनों का योगदान दिया, जबकि केएल राहुल 21,सूर्यकुमार यादव 12 और रोहित शर्मा 4 रन बनाकर फ्लॉप रहे।

कोहली और गिल के शतक न बनने पर ट्विटर पर लोगों ने जताया दुःख, श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी पर दी जोरदार प्रतिक्रियाएं

(सचिन तेंदुलकर के प्रतिमा के सामने शुभमन गिल - खेलूँगा भी वैसे ही)

(56 गेंदों पर 82 रन बनाने के बाद श्रेयस अय्यर का जोरदार स्वागत करो)

(वानखेड़े मैदान पर तीन भारतीय खिलाड़ी शतक से चूके)

(सारा तेंदुलकर के द्वारा मिली वाहवाही किसी शतक से कम नहीं है, बहुत बढ़िया शुभमन गिल)

(विराट कोहली ने अपना स्टैण्डर्ड इतना ज्यादा किया हुआ है कि जब शतक न लगे तो लोगों को निराशा होती है)

(बहुत बढ़िया खेले श्रेयस अय्यर)

(विराट के शतक के सारे मीम मैंने ड्राफ्ट से खत्म कर दिए)

(सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली, विराट कोहली से शुभमन गिल, यह विरासत आगे बढ़ रही है)

(किंग और प्रिंस दोनों शतक से चूक गए)

(क्या जबरदस्त पारी रही, 82 रन 56 गेंदों पर)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now