CWC 2023 : किंग कोहली ने फिर बनाया वनडे में ‘विराट रिकॉर्ड’, रनों के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज को छोड़ा पीछे

India Cricket WCup
विराट कोहली सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में एक बार फिर टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हीरो बने। उन्होंने इस मुकाबले में चेज के दौरान बल्ले से शानदार 95 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने वनडे में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 95 रनों की पारी के दौरान विराट कोहली ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के 13430 वनडे रनों को पछाड़ दिया है। विराट कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। अब विराट कोहली के नाम वनडे में 13437 रन हैं और वह वनडे में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान की बात करें तो उसपर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। उनके नाम वनडे में 18426 रन हैं।

दूसरे स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं। जिनके नाम 14234 रन हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग का नाम है। जिनके नाम वनडे में 13704 रन हैं। विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा लगता है कि वह बहुत जल्द रिकी पॉन्टिंग को भी वनडे में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पछाड़ देंगे।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। वह इस मैच में शुरुआत से ही शानदार लय में नजर आए। अपनी 95 रनों की पारी में उन्होंने 104 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले। हालांकि इस मैच में विराट कोहली को अपने 49वां शतक पूरा नहीं कर और अपने शतक के पांच रन पहले ही आउट हो गए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now