भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उन्होंने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत भी दी। रोहित शर्मा 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे लेकिन उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान जैसे 80वां रन पूरा किया तो उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
वर्ल्ड कप इतिहास के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2003 में 673 रन बनाये थे लेकिन अब यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो गया है। वर्ल्ड कप के एक संस्करण में विराट कोहली ने 674 रन बना लिए है। विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक शानदार रहा है।
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन का नाम है, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2007 में 659 रन बनाये थे तो वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने 648 व डेविड वॉर्नर ने 647 रन बनाये थे।
विराट कोहली ने 8वीं बार बनाया 50 से ज्यादा का स्कोर
एक वर्ल्ड कप संस्करण में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को एक और रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, वह इस विश्व कप में 50 या उससे अधिक रनों की पारी 8 बार खेल चुके है और सचिन तेंदुलकर के 7 बार के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है। सचिन ने वर्ल्ड कप 2003 में यह कारनामा हासिल किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शाकिब अल हसन 7 बार, रोहित शर्मा 6 बार और डेविड वॉर्नर भी 6 बार मौजूद है। इन तीनो बल्लेबाजों ने विश्व कप 2019 में यह उपलब्धि हासिल की थी।