CWC 2023 : विराट कोहली को बीच मैदान पर बच्चों ने घेरा, अहम वजह से दिखा जबरदस्त क्रेज

Neeraj
Photo Courtesy: OxygenKohli18 Twitter Snapshots
Photo Courtesy: disney+hotstar Snapshots

भारतीय टीम (Team India) के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 5 नवंबर रविवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट के खेल में कोहली का कद बिल्कुल उनके नाम की तरह विराट है। यही वजह है कि वह बच्चों, जवान और बूढ़ों हर उम्र वर्ग के लोगों के चहिते खिलाड़ी हैं।

भारतीय बल्लेबाज को आज फैंस और साथी खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिये शुभकामनाएं दे रहे हैं। वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया आज अपना आठवां लीग मैच दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेलने उतरी है, जिसकी शुरुआत से पहले कुछ नन्हें फैंस ने किंग कोहली को खास अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले का है। बता दें कि राष्ट्रगान के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ एक-एक बच्चा भी मैदान पर उनका हाथ पकड़ के आता है, जो उनके सामने खड़े होते हैं। राष्ट्रगान के खत्म के बाद जब भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे होते हैं, तो इस दौरान बच्चे एक-एक करके कोहली से हाथ मिलाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने लगे। हालाँकि, समय की कमी के कारण वह सभी से हाथ नहीं मिला पाए। इस दौरान 35 वर्षीय बल्लेबाज भी काफी अच्छे मूड में दिखे।

आप भी देखें यह वीडियो:

वहीं, इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया प्रोटियाज टीम के विरुद्ध उसी प्लेइंग XI के साथ उतरी है, जो श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।

वर्ल्ड कप के 37वें मैच में भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्‍मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डर डूसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगीडी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now