CWC 2023: ‘माय नेम इज लखन’, जब बीच मैच में थिरकने लगे विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल

(Photo Courtesy: VK Fan Twitter)
(Photo Courtesy: VK Fan Twitter)

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। वहीं इसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 55 रनों पर ढेर कर दिया। इस मैच में भारतीय टीम के फील्डिंग के दौरान एक दिलचस्प घटना देखने को मिली। जब विराट कोहली (Virat Kohli) बीच मैच में थिरकने लगे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मैच के बीच फील्डिंग के दौरान बॉलीवुड के फेमस गाने 'माय नेम इस लखन' गाने पर डांस करते हुए नजर आए। फैंस पहले इस गाने को गा रहे थे। जब विराट के कान में यह गाने की धुन गई तो वह इस पर पर वह मैदान पर थिरकने लगे। विराट जैसे ही मैदान पर थिरके फैंस के बीच शानदार जोश देखने को मिला।

विराट कोहली फील्डिंग के दौरान हमेशा ही फैंस का मनोरंजन किसी न किसी तरह से करते रहते हैं। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। डांस के अलावा विराट कोहली बीच-बीच में फैंस को टीम इंडिया के गेंदबाजों को चीयर करने के लिए भी लगातार बोलते नजर आए।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ जमकर चला। आज वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली ने अपने बल्ले से 94 गेंदों पर 11 चौके की मदद से शानदार 88 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली के पास इस मैच में वनडे में 49वां शतक पूरा करने का शानदार मौका था हालांकि वह ऐसा नहीं कर पाए और दिलशान मधुंशका की गेंद पर पथुम निसांका को कैच दे बैठे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment