CWC 2023 : मोहम्मद रिज़वान ने स्ट्राइक लेने में की देरी, विराट कोहली ने हजारों फैंस के सामने कर दिया ट्रोल 

Neeraj
विराट कोहली बिना घड़ी के समय देखने की एक्टिंग करते हुए (PC: Twitter)
विराट कोहली बिना घड़ी के समय देखने की एक्टिंग करते हुए (PC: Twitter)

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 12वें मैच में आज टीम इंडिया (Indian Cricket Team) अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) से टक्कर ले रही है। मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के स्ट्राइक लेने के दौरान बिना वजह समय बर्बाद करने की वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नाखुश दिखाई दिए। इसे लेकर किंग कोहली की मजेदार प्रतिक्रिया सामने आई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

कप्तान रोहित ने रिज़वान की वजह से मैच में हो रही देरी को लेकर ऑन-फील्ड अंपायर से इसकी शिकायत की। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान कोहली बार-बार अपनी कलाई पर समय देख रहे थे, जबकि उन्होंने घड़ी नहीं पहनी हुई थी। यह वाकया पारी के 13वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जब हार्दिक पांड्या ने ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम-उल-हक को आउट करके पवेलियन भेज दिया था।

इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिज़वान बल्लेबाजी करने उतरे। पिच पर पहुंचने के बाद, उन्होंने स्ट्राइक लेने के लिए कुछ समय लिया। इस दौरान पांड्या गेंदबाजी करने के लिए अपने रनअप पर खड़े इंतज़ार करते दिखे और फील्डर भी बिना वजह से हो रही देरी से परेशान नजर आये।

आप भी देखें यह वीडियो:

पाकिस्तान की टीम 191 रनों पर हुई ऑल आउट

इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई। उनकी टीम की ओर से कप्तान बाबर आज़म सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 68 गेंदों पर 50 रन बनाये।

टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा, उन्होंने सात ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर दो विकेट हासिल किये। रोहित शर्मा एंड कंपनी को मैच जीतने के लिए 192 रनों का टारगेट मिला है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now