CWC 2023 : विराट कोहली के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, रिकी पॉन्टिंग का बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त

India Cricket WCup
किंग कोहली ने तोड़ा पोंटिंग का विराट रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच यह खिताबी भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। वहीं भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने खिताबी मुकाबले को और भी खास तब बना दिया जब उन्होंने ऑस्ट्रिलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Ad

दरअसल, विराट कोहली रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रिकी पॉन्टिंग दूसरे स्थान पर मौजूद थे। उन्होंने 1996-2011 के बीच 46 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 1743 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली अब उनसे आगे निकल गए हैं। विराट कोहली 2011 से 2023 के बीच कुल 37 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 1750 रन से अधिक दर्ज हो गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर की बात करें तो वहां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। जिन्होंने 1992-2011 के बीच 45 वर्ल्ड कप मुकाबले खेलते हुए कुल 2278 रन बनाए थे।

वहीं चौथे नंबर की बात करें तो यहां रोहित शर्मा का नाम शामिल हैं। रोहित ने 2015-2023 के बीच कुल 28 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से 1560 रन निकले हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली के लिए यह वर्ल्ड कप अभी तक बहुत खास गया है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में ही वनडे में सबसे ज्यादा सचिन तेंदुलकर के 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था। विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तोड़ा था और अपने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा था। अब कोहली यही चाहेंगे कि आज खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करे और वर्ल्ड कप अपने नाम करे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications