CWC 2023 : विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को किया पीछे, टॉप 3 में नाम किया दर्ज

India Cricket WCup
विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में लगाया शतकों का अर्धशतक

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत (Indian Cricket Team) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच खेला गया है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 4 विकेट के गवांकर 397 रन बना दिए, जो किसी भी वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच का सबसे बड़ा स्कोर है।

भारत के इस सबसे बड़े स्कोर के पीछे विराट कोहली समेत कई भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली है। विराट कोहली ने इस मैच में सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली, जो उनके करियर का 50वां वनडे शतक भी बना। उन्होंने आज सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे

इसके अलावा विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने अब वनडे करियर में कुल 13,794 रन बना दिए हैं। इसके लिए कोहली ने 291 मैचों की 279 पारियों में बल्लेबाजी की है। वहीं, विराट का औसत 58.70 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 93.62 का रहा है। विराट ने अपने इन वनडे रनों को बनाने के दौरान कुल 50 शतक और 71 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर 183 रनों का रहा है।

रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में वनडे फॉर्मेट में 13,704 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 375 मैचों की 365 पारियां खेली थी, जिसमें उनका औसत 42.03 का था, जबकि स्ट्राइक रेट 80.39 का रहा था। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाए थे, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 164 रनों का था।

वनडे क्रिकेट में रनों के मामले में अब विराट कोहली से सिर्फ श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा है, जिन्होंने 14,234 रन बनाए थे, और सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में कुल 18,426 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now