CWC 2023 : डेविड बेकहम को देख फुटबॉलर बने विराट कोहली, सामने आया दोनों दिग्गजों का जबरदस्त वीडियो

(Photo Courtesy: ICC Twitter)
(Photo Courtesy: ICC Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले भारत का सामना न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने कीवी टीम को 398 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है।

Ad

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जंग देखने के लिए इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Backham) भी पहुंचे हैं। इस मैच के शुरुआत के पहले एक दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब विराट कोहली डेविड बेकहम के साथ मैदान पर फुटबॉल खेलने लगे।

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले डेविड बेकहम भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ वानखेड़े स्टेडियम के अंदर पहुंचे थे। तभी मैदान पर वॉर्मअप कर रहे विराट कोहली टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेल रहे थे। जब उन्होंने डेविड बेकहम को देखा तो उन्होंने फुटबॉल के इस दिग्गज के पास गेंद फेंकी। डेविड बेकहम ने भी अपना शानदार स्कील का परिचय देते हुए गेंद को दोबारा कोहली की ओर किक किया। हालांकि कोहली ने दोबारा गेंद बेकहम की ओर किक की जिसपर बेकहम ने एक और शॉट कोहली की ओर मारा।

Ad

डेविड बेकहम और विराट कोहली के बीच यह दिलचस्प नजारा देख स्टेडियम में मौजूद फैंस काफी खुश हुए हैं। वह इस दौरान लगातार कोहली और बेकहम के नारे लगाने लगे।

आपको बता दें कि डेविड बेकहम ने विराट कोहली के साथ खास मुलाकात भी की। उन्होंने विराट कोहली के अलावा पूरी भारतीय टीम के मुलाकात की। गौरतलब है कि डेविड बेकहम यूनिसेफ के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं फुटबॉल से रिटायरमेंट के बाद वह फिलहाल अमेरिकी फुटबॉल क्लब इंटर मियामी के सह मालिक भी है। यह वही टीम है जिसमें अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी खेलते हैं। वहीं मैच की बात करें तो विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़ दिया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications