CWC 2023 : विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में 8 बार किया यह कारनामा

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 8वीं बार एक साल में 1000 रनों का आंकड़ा छुआ
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 8वीं बार एक साल में 1000 रनों का आंकड़ा छुआ

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे ज्यादा 7 बार बनाये गए एक वर्ष में 1000 रनों के कीर्तिमान को पार कर लिया है। विराट कोहली ने इस साल 1000 रनों के आंकड़े को छू लिया है और उन्होंने 8 बार एक साल में यह कारनामा हासिल किया है। विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है।

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने साल 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाये थे लेकिन अब विराट कोहली के नाम यह कीर्तिमान 8 बार स्थापित हो गया है। विराट कोहली ने 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2023 में 1000 रन वनडे क्रिकेट में बनाये है। विराट कोहली के लिए यह वर्ल्ड कप अभी तक बेहतरीन रहा है। उन्होंने 400 से अधिक रन इस टूर्नामेंट में बना लिए है।

विराट कोहली ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। साल 2020 से 2022 तक उनका खराब दौर बल्लेबाजी में चला था। उन्होंने इन तीन सालों में 23 मुकाबलों में मिलकर 1000 रन नहीं बनाये थे लेकिन इस साल उन्होंने जबरदस्त वापसी की है। अभी तक खेले गए 23 मुकाबलों में उन्होंने 1000 से अधिक रन बना लिए है। विराट कोहली ने अपने करियर में साल 2017 में सबसे ज्यादा 1460 वनडे रन बनाये थे, जिसमें उन्होंने 6 शतक जड़े थे।

विराट कोहली अपने वनडे करियर में अभी तक 288 मुकाबले खेले है, जिसमें उनके नाम 13500 से अधिक रन है। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के और भी बड़े रिकॉर्ड तोड़ेंगे तो उनके बराबर पहुँच सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now