CWC 2023 : IND vs PAK मैच में अनुष्का शर्मा और रितिका सजदेह एक साथ आई नजर, वीडियो में दिखी जुगलबंदी

(Photo Courtesy: Vansh Grover Twitter)
(Photo Courtesy: Vansh Grover Twitter)

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस फैसले को टीम के गेंदबाजों ने सही भी साबित करके दिखाया और पाकिस्तान टीम को 191 रनों पर समेट दिया। वहीं भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए इस मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पहुंची हैं।

Ad

भारत और पाकिस्तान महामुकाबले के दौरान अनुष्का और रितिका एक साथ नजर आईं। दोनों के एक साथ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पहली बार नहीं है जब दोनों की पत्नी टीम इंडिया को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची है। इससे पहले भी कई बार दोनों स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। हालांकि इस बार मुकाबला वर्ल्ड कप का था वो भी भारत और पाकिस्तान का है ऐसे में यह बहुत खास बन गया है। अनुष्का और रितिका पाकिस्तान के हर विकेट गिरने पर झूमते नजर आई। वहीं उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों का भी हौसला बढ़ाया। फैंस को भी अनुष्का शर्मा और रितिका सजेदह की फोटो और वीडियो काफी पसंद आ रही है और दोनों के बीच बेहतरीन जुगलबंदी देखने को मिली है।

Ad

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारत के सामने आज महत्वपूर्ण मुकाबले में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी टीम के लिए एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने मैच में अर्धशतक लगाया। वहीं बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली।

भारत के गेंदबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज अपना असर नहीं दिखा पाया और पूरी टीम महज 191 रनों पर सिमट गई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications