CWC 2023 : विराट कोहली के 48वें वनडे शतक पर पत्नी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन आया सामने

Neeraj
Photo Courtesy: Indian Cricket Team And Anushka Sharma Instagram
Photo Courtesy: Indian Cricket Team And Anushka Sharma Instagram

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 17वें मैच में बांग्लादेश (IND vs BAN) के विरुद्ध विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार लय में नजर आये और अपने वनडे करियर का 48वां शतक ठोका। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने मैच को 7 विकेट से जीता। वहीं, किंग कोहली की इस दमदार पारी पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टा पर खास स्टोरी शेयर की।

पुणे में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए लिटन दास (66) और तंजीद हसन (51) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाये। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 41.3 ओवरों में सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत में विराट कोहली ने अहम रोल अदा किया। उन्होंने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाये, जिसमें उनके बल्ले से छह चौके और चार छक्के निकले।

पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी इस पारी से सभी फैंस का दिल जीत लिया। वहीं, अनुष्का शर्मा ने कोहली की तारीफ करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक खास स्टोरी पोस्ट की। स्टोरी में उन्होंने बीसीसीआई की पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट लगाया है, जो कोहली के शतक के बाद, शेयर किया गया था। इसके कैप्शन में अनुष्का ने किस और हार्ट वाली इमोजी भी लगाई है।

अनुष्का शर्मा की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
अनुष्का शर्मा की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी इस पारी की मदद से वनडे में शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर से अभी एक कदम पीछे हैं। वहीं, किंग कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 26000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा। बता दें कि टीम इंडिया अब टूर्नामेंट के अपने पांचवें मैच में न्यूजीलैंड से टक्कर लेगी, यह मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now