CWC 2023 : दिल्ली के मैदान पर विराट कोहली ने दिखाए अपने डांस मूव्स, सामने आया मजेदार वीडियो

Neeraj
India Cricket Wcup
India Cricket Wcup

विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है, जो अपने खेल की वजह से लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुके हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ किंग कोहली डांस के जरिये भी फैंस को कई बार एंटरटेन करते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही वाकया वर्ल्ड कप के नौवें मैच में देखने को मिला, जिसका वीडियो चर्चा में हैं।

बता दें कि वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Team India) अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान (IND vs AFG) के विरुद्ध खेल रही है, जिसमें टॉस हारकर रोहित शर्मा एन्ड कंपनी पहले गेंदबाजी कर रही है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जो विराट कोहली का होमग्राउंड है। टीम की बल्लेबाजी के दौरान जब पूर्व भारतीय कप्तान बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे, तो उस दौरान डीजे पर हरियाणवी सांग बजा। इसके बाद कोहली दर्शकों की तरफ मुँह करके अपने डांस मूव्स दिखने के लगे और फैंस ने शोर मचाते हुए खूब एन्जॉय किया।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत इसी ग्राउंड से की थी, तब इसे फिरोज शाह कोटला के नाम से जाना जाता था। यहाँ खेलते हुए उनका चयन पहले रणजी में हुआ और फिर वह भारत की राष्ट्रीय टीम में चुने गए। 2019 में डीडीसीए ने यहाँ विराट कोहली पवेलियन का अनावरण किया था। हाल ही में एक कोहली ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि, 'अपने होमग्राउंड पर खेलने में उन्हें हमेशा काफी स्पेशल महसूस होता है। हालाँकि, अपने नाम के पवेलियन को देखकर उन्हें थोड़ा अजीब भी लगता है।

वहीं कोहली के मौजूदा फॉर्म की बात करें तो वह काफी शानदार रहा है। ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेले पहले मैच में उन्होंने 85 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फैंस यही चाहेंगे कि किंग कोहली का उम्दा फॉर्म पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसे जारी रहे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now