वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमों ने अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब दोनों टीमों के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी जंग होगी। इस मैच के लिए दोनों टीमें अहमदबाद पहुंच चुकी है। वहीं फाइनल में होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक खास मैसेज दिया।अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम इंडिया को लेकर बयान देते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा कि, 'मैं इस टीम पर इससे ज्यादा गर्व नहीं कर सकता। हमने अभी तक जो भी हासिल किया है इसके पीछे सालों की मेहनत है। हम अब इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। जिसके लिए हमने अपने बचपन से सपना देखा है। यह कप उठाना सिर्फ हमारे लिए नहीं होगा यह उन करोड़ों फैंस के लिए भी होगा जा हमारे पीछे खड़े हैं। मैं हमेशा आपके साथ हूं। मेरा प्यार आपके साथ। इस बार कप घर लेकर आए।’ फाइनल मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या का यह वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि हार्दिक पांड्या भी भारत के वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। हार्दिक की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वहीं उनके जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया। हालांकि टीम से बाहर होकर भी हार्दिक पांड्या लगातार भारतीय टीम को सपोर्ट करते रहे। वह सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखते नजर आए थे। हार्दिक पांड्या के साथ-साथ पूरा भारत अब यही उम्मीद कर रहा है कि इस बार वर्ल्ड कप पर भारतीय टीम कब्जा करेगी।हार्दिक पांड्या ने पहले चार मुकाबलों में शिरकत की और गेंदबाजी में 5 विकेट प्राप्त की थी, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में ही उनकी बल्लेबाजी आई जहाँ उन्होंने 11 रनों की पारी खेली।